
बीकानेर: शादी के सीजन में बढ़ें सब्जियों के भाव, जाने कितने रुपए तक बढ़ गए भाव






बीकानेर: शादी के सीजन में बढ़ें सब्जियों के भाव, जाने कितने रुपए तक बढ़ गए भाव
बीकानेर। शादी के सीजन में सब्जियों के भाव चढ़ गए हैं। सब्जी बाजार में प्याज, टमाटर, अदरक व लहसुन के भावों में अचानक तेजी आई है। अक्सर 20 से 40 रुपए किलो के भाव बिकने वाला प्याज इन दिनों में 60 रुपए किलो के भाव में बिक रहे हैं। लहसुन 250 से 300 रुपए किलो तक रिटेल में बिक रही है। टमाटर भी 60 रुपए किलो तक पहुंच गया है। वहीं, अदरक भी 160 रुपए किलो बिक रही है। सब्जी व्यापारियों कहना है कि आगामी दिनों में आवक बढ़ने के साथ प्याज टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के भावों में गिरावट आने की संभावना है। सब्जी महंगी होने का कारण शादी के सीजन में मांग बढ़ने के साथ ही लोकल सब्जी की आवक कम बताई जा रही है। हालांकि वही सब्जियां कुछ सस्ती हैं, आसपास के क्षेत्र से आ रही हैं। ज्यादातर सब्जियां दूसरे जिलो व राज्यों से आने के कारण भाव ज्यादा रहते हैं। मैथी, मूली, पालक, पत्ता गोभी और फूल गोभी की लोकल आवक शुरू हो गई है। लेकिन, टमाटर, प्याज, मटर आदि बाहरी जिला व प्रदेशों से आ रहे हैं। इससे भाव ज्यादा है। सब्जी खरीदने हरि भार्गव ने कहा कि कुछ सब्जियों को छोड़कर सारी सब्जियां महंगी हो गई हैं। पहले भी टमाटर 200 रुपए किलो तक पहुंच था और कुछ कम हुआ तो सोचा था कि अब राहत मिलेगी। कुछ समय बाद प्याज भी 100 रुपए तक पहुंच गया। उसके बाद से तो टमाटर और प्याज 50 से 80 रुपए से कम ही नहीं हो रहे। सब्जियां महंगी होने से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।


