बीकानेर: आवक बढ़ी तो इतने फीसदी तक कम हो गए सब्जियों के दाम

बीकानेर: आवक बढ़ी तो इतने फीसदी तक कम हो गए सब्जियों के दाम


बीकानेर. पिछले कुछ समय से मंडियों में सब्जियों की बंपर आवक हो रही है। इसके चलते भावों में 25 से 30 फीसदी तक कमी देखने को मिली है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले तीन महीने से मांग से अधिक सब्जियों की आवक हो रही है। स्थिति यह है की बंपर आवक होने की वजह से शाम के समय बड़ी मात्रा में सब्जियां बच जाती हैं। इनमें कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं, जो शाम के बाद से खराब होनी शुरू हो जाती है। इस वजह से फेंकनी भी पड़ती हैं। दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई सालों में पहली बार मई के महीने में सब्जियों के भावों में रेकॉर्ड कमी आई है। साथ ही आवक भी बड़ी मात्रा में हुई है। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से बाहर से तो आवक बढ़ी ही है। साथ ही बीकानेर सहित आस-पास के करीब 100 किमी क्षेत्र से भी सब्जियां आ रही हैं। हालांकि, आने वाले दस दिनों में सब्जियों के भावों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

बारिश की वजह से बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्र से सब्जियों की आवक हो रही है। इसमें ग्वारफली, काकड़िया, लौकी, ककड़ी, करेला, तौरी, पेठा बीकानेर से, भिंडी, टमाटर, मिर्ची पीलीबंगा से, कैरी, परवल, पत्तागोभी अहमदाबाद से आ रहे हैं।

 
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |