शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना से बचाव भी आवश्यक

शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना से बचाव भी आवश्यक

खुलासा न्यूज बीकानेर। पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरुकता के उद्देश्य से मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में मतदाता जागरुकता संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है। प्रत्येक मतदाता को इसका उपयोग अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र में प्रत्येक मत अमूल्य है। इसके प्रति जागरुक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना से बचाव भी आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक मतदाता कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करे। कोई भी बिना मास्क मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करे।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता, मतदान को लोकतंत्र का उत्सव मानकर इसमें पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाएं। इसके लिए जागरुकता का सतत अभियान चलाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदित स्वीप प्लान के तहत पिछले पदं्रह दिनों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। यह प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब सभी मतदाता अपने मतदान करेंगे।
सहायक निदेशक जनसंपर्क हरि शंकर आचार्य ने कहा कि मतदान प्रतिशत वृद्धि के मामले में बीकानेर नया रिकॉर्ड बनाए, ऐसे प्रयास हों। इसके लिए अगले तीन दिनों तक विविध माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरुक करना होगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर आवश्यक दूरी बनाए रखें तथा अनावश्यक भीड़ ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
तहसीलदार सुमन शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान की समस्त तैयारियां की गई हैं। कोरोना के मद्देनजर इस बार हमारी दोहरी जिम्मेदारी है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में लोग सक्रंमित हो रहे हैं। ऐसे में इससे बचाव के लिए पूर्ण सतर्क रहना जरूरी है। विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा ने आभार जताया।
इस दौरान सहायक अभियंता मुकेश आहूजा, कनिष्ठ अभियंता राम निवास बिश्नोई, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी सहित बीकानेर के ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |