Gold Silver

समाज के योगदान बिना संस्कृति का संरक्षण संभव नहीं:विश्नोई

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गंगाशहर में नोखा रोड स्थित नव नवनिर्मित चमत्कारी हनुमानजी मन्दिर में मूर्ति स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के छ: दिवसीय कार्यक्रम पर नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने कहा कि सभी के समर्थन, सहयोग और समर्पण से ही मंदिर का निर्माण होता है। समाज के योगदान के बिना संस्कृति के संरक्षण और देश विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर मंदिर में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने विधायक बिहारी लाल का माल्यार्पण व साफा पहना कर स्वागत किया। मंदिर समिति के कैलाश विश्नोई, आनद गोदारा,पार्षद भवर लाल सहूं, पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा,सहीराम मण्डा, राजू मारू, नन्दू मारू ,राजा राम विश्नोई, बीरबल गोदारा, गुमानी राम गोदारा,वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी, ओम प्रकाश जोशी,शिव शंकर जोशी सहित लोगो ने विधायक स्वागत किया। इस मौके पर विश्नोई ने कहा चौथे दिन मूर्ति को जलाधिवास से निकाल पुष्पाधिवास व फलाधिवास किया गया। समिति के अध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि आचार्य मदन महाराज व बाला महाराज के वैदिक मंत्रोच्चार के दौरान हनुमान सहस्त्रा हवन किया गया। हवन में आहुति यजमानों ने अर्पित की। देवताओं का विधि विधान षोडसोपचार पूजन व मन्त्रो से हवन से किया गया। इसमें पंडित राजेश पुरोहित, सत्य नारायण, जय श्रीकृष्ण व जगदीश चूरा ने पूजन में मंत्र व यज्ञ में सहयोग किया।

Join Whatsapp 26