
ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये करें डिफेंस की तैयारी,प्रवेश पर छूट





बीकानेर। देश की सुरक्षा के उद्देश्य से सैनिक बनने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिये खुश खबर है। अब ऐसे विद्यार्थियों को अन्य जिलों में तैयारी करने के लिये जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डिफेंस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए व्यास कॉलोनी स्थित पंचायत समिति रोड पर ईगल डिफेंस एकेडमी लेकर आ रही है शानदार ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की सहायता से विद्यार्थी घर बैठे डिफेंस की तैयारी कर पाएंगे।एकेडमी घर बैठे ही उनको यूट्यूब फेसबुक वह एप्लीकेशन के माध्यम से सभी प्रकार के कोर्स जैसे कि एयर फोर्स,एक्स ग्रुप,वाई ग्रुप नेवी,एनडीए सीडीएस,आर्मी दिल्ली,पुलिस एसएससी,जीडी सभी तरह की तैयारी ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से करवाई जाएगी। इस कोरोना काल को देखते हुए संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए घर पर ही रह कर एप्लीकेशन के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। उसके साथ साथ ईगल डिफेंस एकेडमी बच्चों के लिए कोचिंग के साथ-साथ हॉस्टल फैसिलिटी कॉलेज की व्यवस्था वह फिजिकल की व्यवस्था भी की जाएगी। जिससे कि विद्यार्थी अपना संपूर्ण ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगा सके। फिजिकल ट्रेनर स्वयं डिफेंस से संबंधित रहेंगे। जिनका पहले का बड़ा अनुभव विद्यार्थियों के काम आएगा। 12 13 14 व 15 जुलाई को प्रवेश लेने पर फीस में विशेष छूट की गई है। अत: सभी अधिक से अधिक संख्या में फायदा उठाएं एप्लीकेशन लिंक प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
Students who want to Prepare for defence(NDA,CDS,NAVY,AIRFORCE X Group/Y Group,ARMY). एक ऐसा मंच जहां आपको इन परीक्षाओं के लिए संपूर्ण मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिसके माध्यम से आप निश्चित सफलता पा सकेंगे ।
Join our Official YouTube and Telegram.
EAGLE DEFENCE ACADEMY,BIKANER
Official Channel “Eagle Defence Academy”
Students preparing for defence Like NDA,CDS,ARMY,AIRFORCE joined our Channel. इस चैनल पर आपको पठन सामग्री(Study Material) जैसे पीडीएफ तथा लाइव क्लासों की जानकारी दी जाएगी..Join us to become an Officer!
https://t.me/eagledefencebkn
YOU TUBE LINK HERE👇
https://www.youtube.com/channel/UCZSPH7xLZwfFntj8WMNyMnQ?view_as=subscriber
For More Quiry Call/WhatsApp – 9950919919
Mail- Eagledefencebkn@gmail.com
Facebook-https://www.facebook.com/eagledefence/…

