
शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर फिर से बैन हटाने को लेकर आई ये बड़ी खबर







शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर फिर से बैन हटाने को लेकर आई ये बड़ी खबर
बीकानेर। सरकार अगले महीने ट्रांसफर पर फिर से बैन हटा सकती है। ये बैन 10 से 15 दिन के लिए ही हटेगा। इस बार शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर करने की तैयारी है। लंबे समय से एक पद पर जमे अधिकारियों के तबादले होंगे। थर्ड ग्रेड शिक्षकों को भी स्थांनातरण की आस है। सरकार गठन के बाद पहली मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनवरी में कुछ दिन के लिए बैन हटाया था। सरकार पर दबाव था कि कांग्रेस शासन काल के अधिकारी जमे हुए हैं। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे। विधायकों के दबाव में सरकार ने ट्रांसफर पर बैन तो हटाया मगर हर विधायक की इच्छाएं पूरी नहंी हुई। कहा जा रहा कि एक विधायक से अधिकतम 25 डिजायरें की मान्य की गई थी जबकि विधायकों ने 100 से लेकर 1000 तक कर्मचारियों की डिजायरें लिखी थी।
बीकानेर पश्चिम विधायक का चुनाव में खुलकर विरोध करने वाले एक शिक्षक का ट्रांसफर उनकी ही विधानसभा में कर दिया था। जो मामला जयपुर तक पहुंचा था। ट्रांसफर के बाद जब वापस बैन लगा तो विधायकों ने उनके कहे ट्रांसफर ना होने की पीड़ा सीएम को कही। सूत्र बताते हैं कि तब सीएम ने मई में वापस कुछ दिन के लिए बैन हटाने का आश्वासन दिया और कहा कि तब आपके काम हो जाएंगे। सरकार लेवल से कोई आदेश तो नहीं मगर बीते दिनों दो मंत्रियों के बयानों ने इस बात को हवा दे दी है। जोधपुर में कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने स्पष्ट कहा था कि सरकार मई में वापस बैन हटाएगी। एक सप्ताह पहले शिक्षक संघ की एक बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी कहा था कि सरकार शिक्षकों के ट्रांसफर करेगी। मंत्री और विधायक डिजायर तो नहीं लिख रहे मगर उनकी नजर पूरी सरकार के बैन हटाने पर है।
शिक्षा विभाग में पॉलिसी ही फाइनल नहीं
स्कूलों में तमाम परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। शिक्षक अब तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। खासकर तृतीय श्रेणी शिक्षक। क्योंकि उनके स्थानांतरण 2018 के बाद से नहीं हुए हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में प्रिंसिपल से लेकर सेकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले किए गए थे लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों का एक भी स्थानांतरण नहीं हुआ। थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर में सबसे बड़ी समस्या गाइड लाइन की है। अभी तक स्थानांतरण नीति ही फाइनल नहीं हुई है। शिक्षा मंत्री कई बार कह चुके कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले जिला बदल नहीं होंगे। यानी एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरण का मौका मिल सकता है। इनकी संख्या 3.50 लाख के करीब है।


