
सामूहिक विवाह के लिए तैयारियों जोरों पर, 34 कन्याओं को होगा कन्यादान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 18वें सामुहिक विवाह समारोह की तैयारियों के जायजे को लेकर रविशेखर मेघवाल ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया । रविशेखर मेघवाल ने बताया कि हर पिता का एक ख्वाब होता है कि वो अपनी बेटी को उसके सुसराल के घर खुशियों के साथ विदा करें। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा लगातार सामुहिक विवाह का 18वां आयोजन किया जा रहा है। जिसमें धुमधाम से इस वर्ष 34 कन्याओं का कन्यादान किया जायेगा। इसके साक्षी प्रदेश और देशभर से आये विभिन्न गणमान्य नागरिक बनेंगे। रविशेखर मेघवाल ने सम्पूर्ण तैयारियों का जायजा लेकर यह आश्वस्त किया कि भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट फिर एक बार अपनी सफलता की एक और नई कहानी लिखेगा। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भारत सरकार से मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री, साधवी निरंजन ज्योति, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा तथा अविनाश गहलोत होंगे। आज की मीटिंग में रविशेखर मेघवाल, मांगीलाल जी चन्दन, दुर्गादत्त चन्दन, पप्पुराम पंवार, विजय कुमार हाटीला, अमित मेघवाल, अशोक जनागल, विक्रम राजपुरोहित, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, भवानी शंकर, राजा उपाध्याय, मनोज कुमार जल, ताराचन्द जनागल, शिव चन्दन, लक्ष्मण ईणखिया, आदि उपस्थित रहे।


