
पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां शुरू, इतने अंकों की होगी परीक्षा







पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां शुरू, इतने अंकों की होगी परीक्षा
बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षण सत्र 23-24 में पांचवीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बारे में नए निदेशक सीताराम जाट ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए विभिन्न शिक्षा अधिकारियों तथा संबंधित को जिम्मेदारियां सौप दी हैं। इसी क्रम में एसआईईआरटी उदयपुर को पांचवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए दक्षता आधारित प्रश्न पत्र (बुकलेट) का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करने, मूल्यांकन पत्रक निर्माताओं तथा विषय विशेषज्ञों के पैनल तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं को पांचवीं बोर्ड के परीक्षाओं के आयोजन, प्रबोधन, नियंत्रण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पांचवीं के परीक्षार्थियों के आवेदन कराने, संग्रहण, मूल्यांकन तथा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने, नामांक जारी करने, परीक्षा परिणाम जारी कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। पांचवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंकों का होगा। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र बुकलेट दी जाएगी। उसी में उन्हें अपने उत्तर देने होंगे। पेपर हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 2.30 घंटे दिए जाएंगे। 20 अंक सत्रांक के होंगे, जो विद्यालय की ओर से शाला दर्पण पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र में अपलोड करने होंगे।

