Gold Silver

राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में छात्रसंघ की तैयारियां पूर्ण, कल होगा मतदान

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में छात्रसंघ की तैयारियां पूर्ण, कल होगा मतदान।
तहसील के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं । प्राचार्य डॉ. अभिलाषा आल्हा ने बताया कि 26 अगस्त को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा । डॉ आल्हा ने बताया कि छात्रसंघ प्रत्याशियों के साथ आवश्यक बैठक कर लिंगदोह समिति के दिशा निर्देशों से अवगत करवा दिया गया है प्राचार्य डॉ आल्हा ने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से महाविद्यालय में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होनें मतदाता विद्यार्थियों से अनुशासन बनाये रखने की अपील की मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ अन्तर्यामी कौशिक सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को कॉलेज का फोटो पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक होगा एवं किसी भी सूरत में मोबाईल फोन महाविद्यालय परिसर में वर्जित रहेगा। डॉ कौशिक ने बताया कि गुरुवार को मतपत्रो की तैयारियां सहित सभी मतदान दलों के कर्त्तव्यों संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान कर दी गयी है। मतदान केन्द्रों के लिये गठित मतदान दलों ने अपने मतदान केन्द्र संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं । कॉलेज में विद्यार्थियों के आने – जाने हेतू बैरिकेड्स लगा दिये गये हैं जिससे कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नही रहे । उन्होनें यह भी बताया कि मतदान दिवस को भी विद्यार्थियों को कॉलेज का फोटो पहचान पत्र वितरण किया जावेगा जिस हेतु विद्यार्थियों को मूल आधार कार्ड एवं कॉलेज फीस की रसीद प्रस्तुत करनी होगी । मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों को चुनाव आचार संहिता एवं लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अक्षरशः पालना करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । उन्होनें बताया कि मतगणना शनिवार 27 अगस्त को होगी जिस हेतु भी मतगणना दल का गठन कर दिया गया है ।

Join Whatsapp 26