
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, शाह से मिलने दिल्ली पहुँची वसुंधरा, राजनीति गरमाई






भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा लगातार राजस्थान में अलग-अलग कैंप आयोजित कर कार्यकर्ताओं को मैसेज दे रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के माउंट आबू में तीन दिन का ट्रेनिंग कैंप आयोजित हुआ।
मंगलवार को कैंप के अंतिम दिन भाजपा अध्यक्ष भी जेपी नड्डा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राजनीति में घर वालों को शामिल मत करो। मुझको बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता हैं, न कि उनके घर वाले हैं। वहीं, वसुंधरा राजे के दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की खबरों से राजनीति गर्मा गई है।
इससे पहले आज सुबह जेपी नड्डा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए माउंट आबू पहुंचे। उन्होंने यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कैंप में नेताओं से कहा गया है कि मोदी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों, राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने की जानकारी 52000 बूथ के लाखों कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई जाए।
कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं होता
नड्डा ने कहा कि राजनीति में अपने घरवालों को इन्वॉल्व मत करो। कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता है। पार्टी का भला होगा,तो ही आप सबका भला होगा। राजनीति में सबकी बारी आती है। मैं का भाव नहीं रखकर हम का भाव रखें। नड्डा ने सियासी मैसेज देते हुए कहा कोई ये कहे कि मुझे पार्टी में 20 साल हो गए मेरा क्या हुआ, तो वह ऐसी सोच लाने से पहले सोचे कि आपका 20 साल में पार्टी के लिए कितना योगदान रहा है। नड्डा ने कहा राजस्थान में 2023 और केन्द्र में 2024 हमारा है। उन्होंने बूथ, शक्ति केन्द्र और मंडल को मजबूत करने के लिए सभी नेताओं से टाइमबाउंड और स्ट्रक्चर्ड दौरे (प्रवास) करने को कहा।


