Gold Silver

पीएम मोदी के रोड़ शो की तैयारियां जोरों पर,लगाए जा रहें है बैरिकेट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चुनाव सरगर्मियां अपने पूरे परवान पर है। हर दल अपने स्टार प्रचारकों के माध्यम से आमजन को रिझाने में जुटे है। बीकानेर में भी राजनीति चरम पर है। देश के प्रधानमंत्री कल 20 नवम्बर को बीकानेर आएंगे और रोड़ शो करेंगे। इसको लेकर भाजपा से लेकर प्रशासन पर तैयारियों में मुस्तैदी से जुटा हुआ है। रोड़ शो के रूट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। वहीं आज रविवार अलसुबह से ही रोड़ शो के रूट पर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ बैरिकेड्स लगाए जा रहें है। जिस पर प्रशासन के आला अधिकारी पल-पल पर नजर बनाए हुए है। ज्ञात रहे कि कल 20 नवम्बर को पीएम बीकानेर पूर्व और पश्चिम के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड़ शो करेंगे, जो कि जूनागढ़ से शुरू होगा और बीकानेर पश्चिम के क्षेत्र गोकुल सर्किल पर सम्पन्न होगा।

Join Whatsapp 26