भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर जय श्रीराम – संस्कृति का अभिमान

भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर जय श्रीराम – संस्कृति का अभिमान

भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर जय श्रीराम – संस्कृति का अभिमान
बीकानेर। श्री राम कला मंदिर संस्थान एवं बीकानेर रोटरी क्लब रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि पर्व पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर स्थित रामलीला मैदान में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक भव्य रामलीला का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारियाँ इन दिनों पूरे उत्साह और जोश के साथ चल रही हैं।
संस्थान के संरक्षक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य रामलीला में विभिन्न पात्रों का आकर्षक मंचन किया जाएगा। मंचन को भव्यता प्रदान करने के लिए किरदारों के वस्त्र, श्रृंगार और साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूरे परिसर को झंडियों और पताकाओं से सजाया जाएगा, जिससे वातावरण भक्तिमय और मनोहारी बने।
संस्थान अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने कहा कि मंच के माध्यम से विभिन्न किरदारों द्वारा लगातार कई दिनों से रिहर्सल की जा रही है। कलाकार पूरे समर्पण के साथ अभ्यास में जुटे हुए हैं, ताकि मंचन दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन सके।
रामलीला की तैयारियों में सत्संग भवन में कैलाश भादाणी, घनश्याम, जितेश पुरोहित, उपाध्यक्ष मनोज कुमार भादाणी, गिरीराज जोशी, ललन भैरु, रत्न ओझा, मक्खन जोशी, श्लोक भैरु, कानू, अर्जुन भादाणी सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजकों ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर धर्म, संस्कृति और भक्ति के इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |