
किसान सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, करीब डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस नेता व एग्रो बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की ओर से नोखा विधानसभा के जसरासर गांव में 26 अप्रैल को आयोजित विशाल किसान सम्मेलन समारोह को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। रामेश्वर डूडी सहित उनके कार्यकर्ता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर इस सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं। जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड के अनुसार स्व. चौधरी दानाराम तर्ड की मूर्ति अनावरण पर आयोजित किसान सम्मेलन में करीब डेढ़ से दो लाख किसान शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियांं जोरो से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में छत्तीस कौम के लोग शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित तमाम कांग्रेस के दिग्गज इस सम्मेलन में पहुंचेंगे। दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से रामेश्वर डूडी शक्ति प्रदर्शन करेंगे और आलाकमान सहित विपक्ष को यह बताने का प्रयास करेंगे क्षेत्र की जनता उन्हें अपना नेता मान रही है। हालांकि डूडी पिछला चुनाव नोखा विधानसभा से हार गए थे, जिसके बाद अंदर से यह बात निकलकर सामने आने लगी कि इस बार डूडी नोखा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन किसान सम्मेलन की घोषणा के दिन डूडी ने यह घोषणा कर सभी बातों को खारिज कर दिया था कि वे चुनाव नोखा से ही लड़ेंगे।


