बीकानेर में ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, लिया जायजा

बीकानेर में ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, लिया जायजा

बीकानेर में ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, लिया जायजा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा। इसे लेकर शहरभर में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी और सीओ सिटी श्रवण दास संत के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि त्योहार पर शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। अधिकारियों ने बताया कि जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकलेगा और इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। रूट निरीक्षण के दौरान नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह और कोतवाली थानाधिकारी जसवीर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |