Gold Silver

बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों परघर बैठे भी दे सकते हैं महायज्ञ में आहुति

बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर
घर बैठे भी दे सकते हैं महायज्ञ में आहुति
बीकानेर 23 मार्च से 29 मार्च तक 7 दिवसीय कार्यक्रम श्री जंगलेश्वर 108 कुण्डीय गौरी शंकर महायज्ञ श्री बालाजी सेवा धाम नागौर के महामंडलेश्वर आचार्य श्री बजरंग दास जी महाराज की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा और श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के बीकानेर आगमन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही आज आज बीकानेर जिले के साधु-संतों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण पंडित प्रकाश पारीक ज्ञान चंद सोनी दिया साथ ही कार्यक्रम के मुख्य कार्यालय
स्थल भंवरलाल पुत्र रामनारायण मोदी बगेची जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर गोपेश्वर बस्ती बीकानेर स्थित कार्यालय मैं सनातन धर्म प्रेमी और महायज्ञ के बारे में जयदीप सिंह राजपुरोहित, सीताराम सिंह देसलसर, इन्द्र सिंह हियादेसर से जानकारी व अपना रजिस्ट्रेशन यज्ञ मैं बैठने के लिए कर सकते हैं साथ ही महिला पुरुष टीमें घर घर जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण दे रही है और कार्यक्रम को लेकर बीकानेर की जनता मैं उत्साह भी है कार्यक्रम को लेकर यज्ञाचार्य पंडित योगेश बिस्सा ने बताया की पहली बार बीकानेर की पावन धरा पर श्री जंगलेश्वर 108 गौरी शंकर महायज्ञ होने जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी धर्म पत्नी सहित बैठना चाहिए अगर कोई बैठ नहीं सकते तो वो घर बैठे ही अपनी आहुति दे सकते हैं जिन्हें अपना अपने पिता जी का नाम और गौत्र लिखवानी होगी यह बीकानेर का सौभाग्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महायज्ञ में आहुति देनी चाहिए संतोषानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा की श्रीमद भागवत कथा महामंडलेश्वर आचार्य श्री बजरंग दास जी महाराज के श्रीमुख से होगी कार्यक्रम में आने जाने के लिए बसों की निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी
साथ ही कार्यक्रम में प्रथम बार बीकानेर पधार रहे श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का 25 मार्च से 27 मार्च तक बीकानेर प्रवास पर रहेंगे प्रवास के दौरान शंकराचार्य जी महाराज के प्रवचन दिक्षा कार्यक्रम के साथ साथ चरण पादुका पूजन कार्यक्रम होंगे आप चरण पादुका पूजन के लिए शंकराचार्य जी महाराज को अपने घर बुलाकर चरण पादुका पूजन कर सकते हैंसुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के बीकानेर प्रथम बार आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर सिद्धेश्वर श्री गुरु जसनाथ जी महाराज मुख्य धाम कतरियासर के महन्त बीरबल नाथ जी सिद्ध के सानिध्य में 26 मार्च को रात्रि 8 बजे अंगारा नित्य होगा कार्यक्रम को लेकर सभी टीमें गठित कर दी गई है और कार्य कर रहे हैं

Join Whatsapp 26