
कान्हा के स्वागत की हो रही तैयारियां, झूले सजे-विशेष श्रृंगार किया, मंदिरों में उमड़े भक्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर के कृष्ण मंदिरों में सोमवार को सुबह से ठाकुरजी के भक्त जुटने लगे हैं। मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। छोटे बच्चे कन्हैया का रूप में नजर आ रहे है, वहीं बालिकाएं राधा के रूप में दिख रही हैं। वहीं मंदिर में राधा गोविंद की युगल जोड़ी के विशेष श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्त जुट रहे है। मंदिर में सजने वाली झांकियों के क्रम में यहां शाम को भक्तों को महादेव के महाकालेश्वर स्वरूप के दर्शन मिलेंगे। शहर के श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे है। जहां शाम से दर्शन के लिए कान्हा के झूले सजा दिए गए। यहां शाम को दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। रोशनी से मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। वहीं, शहर में रौनक नजर आ रही है, जगह-जगह श्रीकृष्ण की झांकिया सजाई गई है, जो देखने में ही बहुत सुंदर लग रही है। मंदिरों में विशेष लाईटिंग से सजाया गया है, साथ ही उनमें कृष्ण लीला की झांकियां बनाई गई हैं, जिनको देखने के लिए लोग पहुंच रहे है। रात बारह बजे मटकी फोड़कर कान्हा के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई जाएगी। लोग पटाखे फोड़कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कान्हा का स्वागत करेंगे। वहीं, बाजारों में भी रौनक नजर आ रही है, दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को लाइटिंग से सजाया है, शाम से पहले कान्हा की पूजन सामग्री से लेकर वस्त्रों की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ नजर आई। शहर के लक्ष्मीनाथजी मंदिर में श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा हुआ है, शाम होते-होते भीड़ और अधिक बढ़ गई। महिलाओं की सुरक्षा के लिए यहां पुलिसकर्मी भी तैनात है।
सूरसागर करणी माता मंदिर में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। पुजारी कृष्ण मुरारी मिश्रा के सानिध्य में रजनीश परिहार की अध्यक्षता में प्रेम मामनानी व तनेराव सिंह भाटी व बिशन सिंह कातर मुख्य अतिथि रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में सभी बाल कलाकारों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता प्रथम स्थान शैली व डॉलफिन का रहा, इनकी शानदार प्रस्तुति रही।


