शहर में पेयजल संकट दूर करने की तैयारी, 10 नए ट्यूबवेल बनाएगा जलदाय विभाग

शहर में पेयजल संकट दूर करने की तैयारी, 10 नए ट्यूबवेल बनाएगा जलदाय विभाग

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहरी क्षेत्र में जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए भूमिगत पानी का उपयोग ज्यादा होगा। इसके लिए शहर में 10 ट्यूबवेल के निर्माण के लिए जलदाय विभाग 3 करोड़ 93 लाख रुपए खर्च करेगा। इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। जलदाय विभाग द्वारा 40.07 लाख रुपए राशि से करमीसर रोड पर, 37.73 लाख रुपए राशि से सुजानदेसर में हरिराम जी मंदिर के पास, 39.44 लाख रुपए राशि से सुजानदेसर में माली श्मशान भूमि के पास, 35.33 लाख रुपए राशि से सुजानदेसर में काली माता मंदिर के पास गोचर भूमि में तथा 38.01 लाख रुपए राशि से भीनासर में मेघवाल शमशान भूमि के पास ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार 41.71 लाख रुपए राशि से वार्ड नंबर 71 में पाबू बारी में, 42.19 लाख रुपए राशि से मोहता सराय में, 39.04 लाख रुपए राशि से बंगला नगर के सुथारों मोहल्ला में, 40.01 लाख रुपए राशि से वार्ड नंबर 1 बंगला नगर में तथा 39.36 लाख रुपए राशि से बंगला नगर के कुम्हारों के मोहल्ला में ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है तथा सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण की जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी लगभग 50 ट्यूबवेल का निर्माण करवाया गया है। नए बनने वाले ट्यूबवेल से संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। ये सभी ट्यूबवेल बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |