Gold Silver

शिक्षा विभाग में पांच साल से लापता कार्मिकों को चार्जशीट देने की तैयारी

बीकानेर ।  शिक्षा विभाग में लंबे समय से नदारद चल रहे कार्मिकों को अब चार्जशीट दी जाएगी। प्रा. शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग में जो कर्मचारी 5 साल से अधिक अवधि से अपनी मर्जी से अनुपस्थित हैं, ऐसे कार्मिकों के खिलाफ राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम 86 (4) के अनुसार कार्रवाई होगी। दरअसल, बिना बताए लंबे समय तक कार्मिकों के नदारद रहने से विभाग का काम तो प्रभावित होता ही है साथ ही अन्य कार्मिकों की डीपीसी भी प्रभावित होती है। यदि नियुक्ति अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी कार्मिक लंबे समय से अनुपस्थित रहता है तो संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26