माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं को जून अंत में करवाने की तैयारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं को जून अंत में करवाने की तैयारी

जयपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ भीषण गर्मी ने भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परेशानी को बढ़ा दिया है। 12वीं की शेष परीक्षाएं बोर्ड जून अंत में करवाने की तैयारियां कर रहा है। जून अंत तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होगी। तापमान भी 45 डिग्री से अधिक होगा। बोर्ड का प्लान है कि अतिरिक्त केंद्र नहीं मिलने पर वह टेंट लगाकर परीक्षा करवा सकता है। भीषण गर्मी में परीक्षा देने से छात्रों की सेहत बिगड़ सकती है। दसवीं की परीक्षा को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
दूसरी ओर, सीबीएसई अपनी परीक्षाओं की तारीख पहले ही घोषित कर चुका है। उधर, केंद्र सरकार ने राजस्थान बोर्ड को परीक्षाओं के आयोजन को लेकर पत्र भेजा है। पत्र में परीक्षा के दौरान मास्क पहनने, कंटेनमेंट जोन में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने सहित अन्य निर्देश दिए हैं। पत्र के अध्ययन के बाद ही सरकार तय करेगी कि परीक्षाओं का आयोजन कैसे किया जाए। दसवीं बोर्ड के 12 लाख और 12वीं के 8 लाख छात्रों को परीक्षा की तारीख का इंतजार है।
कोरोना के मामले कम नहीं हुए, इधर सरकार का प्लान बी अभी भी तय नहीं
अगर जून अंत में भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आती है तो सरकार के पास एग्जाम को लेकर फिलहाल प्लान बी नहीं है। इन छात्रों को प्रमोट किया जाना भी मुश्किल है। परीक्षा राज्य के स्कूलों में होगी। सीमित केंद्रों में छात्रों की अधिक संख्या बड़ी समस्या है। सरकारी स्कूलों को होम शेल्टर और क्वारेंटाइन सेंटर बना रखा है। केंद्रों को भी परीक्षा से पहले व बाद में सैनिटाइज करना भी जरूरी होगा।
19 मार्च को स्थगित हुए थे एग्जाम, अभी तक नई तारीख निर्धारित नहीं
कोविड के चलते 19 मार्च को बोर्ड की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद देशभर में लॉकडाउन हो गया और परीक्षाएं नहीं हो सकी। अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में शिथिलता दी जा रही है। इसे देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को राहत देते हुए बारहवीं की परीक्षा 1 से 15 जुलाई तक घोषित की है। दसवीं की परीक्षा केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होगी।
केंद्र सरकार से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार के पास पत्र आया है। इसका अध्ययन किया जाएगा कि किस तरह से परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हंै। परीक्षाओं के लिए सरकार के निर्देशों का भी इंतजार है। -डॉ. डीपी जारौली, अध्यक्ष, आरबीएसई

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |