
गेंहू की बढ़ती कीमतों पर कंट्रोल की तैयारी:केन्द्र सरकार ओपन मार्केट में 27.50 रुपए किलो में बेचेगी आटा






जयपुर। प्रदेश में बढ़ती गेंहू की कीमतों को को कंट्रोल करने के लिए हुए केन्द्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार अब बड़े और छोटे व्यापारियों के आमजन को सामान्य दर पर आटा उपलब्ध करवाने के लिए योजना ला रही है। ये आटा के पैकेट बाजार में उपलब्ध करवाए जाएंगे। बाजार में इस आटे की कीमत 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास रहेगी।
फूड कॉपरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के रीजनल जनरल मैनेजर सौरभ कुमार ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ), केन्द्र भण्डारण और नाफेड को गेंहू का उठाव करने के आदेश दिए है। ये गेंहू एफसीआई के गोदामों से 21.50 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से उठाया जाएगा। इसके बाद ये एजेंसियां टेण्डर करके बड़ी आटा मिल संचालकों, व्यापारियों को ये गेंहू उपलब्ध करवाएगी। ये मिल संचालक और व्यापारी इस गेंहू का आटा बनाकर उसे खुले बाजार में आटा चक्कियों व अन्य मध्यम से 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से आमजन को बेच सकेंगे। इसका मुख्य उदेश्य बाजारों में बढ़ती गेंहू की कीमतों पर कंट्रोल करना है।
आपको बता दें कि सरकार ने पहले से ही व्यापारियों पर 3 हजार टन की स्टॉक लिमिट लगा रखी है, जिसे आगे भी जारी रखने का निर्णय किया है। सामान्य व्यापारी अपने गोदाम में इससे ज्यादा गेंहू का स्टॉक नहीं रख सकता है।
4.37 लाख मीट्रिक टन देते है अभी
वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के 4.33 करोड़ लाभार्थियों के साथ केन्द्र सरकार की अन्य पोषण योजना के तहत एफसीआई हर महीने 4.37 लाख मीट्रिक टन गेंहू उपलब्ध करवाती है। अब एफसीआई गेंहू की खरीद भी बढ़ाएगी, ताकि लोगों को भारत आटा के पैकेट उपलब्ध करवाए जा सके।


