जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 26 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
उन्होंने 29 सितंबर को प्रातः 9 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान मिनट-टू-मिनट तैयारियों का रिव्यू किया। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े सभी विभाग समय रहते समस्त तैयारियां कर लें। उन्होंने बैठक, छाया, ध्वजारोहण, परेड, मंच, सुरक्षा, प्रमाण पत्र, आमंत्रण सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता, जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी, समसा के एडीपीसी गजानंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |