
पीटीईटी की परीक्षा दी है तो काउंसलिंग के लिए तैयार रहें, पढ़े पूरी खबर






बीकानेर। अगर आपने या आपके परिजन ने पीटीईटी की परीक्षा दी है तो काउंसलिंग के लिए तैयार रहें। दो-तीन दिन में ही काउंसलिंग होने वाली है। इसके लिए परीक्षा समन्वयक डॉ एन के व्यास ने DNR से कहा है कि विभाग की अधिकृत साइट www.ptet2019.org पर सूचना दी जाएगी। व्यास ने बताया कि फिलहाल महाविद्यालय के रिकॉर्ड अपडेट हो रहे हैं। ये काम दो तिहाई हो चुका है। बीए (2 वर्ष), बीए+बीएड (4 साल) तथा बीएससी+बीएड (4 साल) में प्रवेश के लिए शीघ्र ही काउंसलिग कार्यक्रम जारी होगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |