
स्कूलों में समान परीक्षा की तैयारी शुरू: इस बार पूरे राज्यभर में एक ही दिन एक ही पेपर से परीक्षा होगी







स्कूलों में समान परीक्षा की तैयारी शुरू: इस बार पूरे राज्यभर में एक ही दिन एक ही पेपर से परीक्षा होगी
बीकानेर। प्रदेशभर के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में हाफ इयरली एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बार राज्य भर में एक ही दिन और एक ही पेपर से परीक्षा होनी है। इसके लिए स्टूडेंट्स की संख्या मांगी जा रही है ताकि पेपर की प्रिंटिंग हो सकें। 3 दिन में प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को अलग-अलग पोर्टल पर अपने स्टूडेंट्स की संख्या देनी होगी।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करके राज्य के सभी जिलों की समान परीक्षा समितियों को भंग कर दिया था। इसके बाद ‘एक दिन- एक पेपर योजना को लागू किया गया। अब दिसम्बर महीने में हाफ इयरली एग्जाम होना है। इसके लिए टाइम टेबल अब तक जारी नहीं हुआ है लेकिन दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में पेपर शुरू हो सकते हैं। ऐसे में पेपर प्रिंटिंग के लिए निदेशालय स्तर पर निविदा जारी होगी। एक महीने पहले निविदा जारी करने के लिए क्लास वाइज सही संख्या का पता लगाया जा रहा है। इसी आधार पर पेपर प्रिंट होंगे।
अब तक जिला स्तर एग्जाम थे
इससे पहले पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर ही एग्जाम होते थे। जिसके लिए जिले के किसी एक स्कूल को समान परीक्षा का जिम्मा सौंपा जाता था। ये समिति ही पेपर प्रिंट करवाती थी और एग्जाम का रिजल्ट जारी करती थी। इस व्यवस्था में कई खामियों के चलते इसे निदेशालय स्तर पर ही करने का निर्णय किया गया है।
छुट्टियों को लेकर भी असमंजस
आमतौर पर हाफ इयरली एग्जाम सर्दी की छुट्टियों से पहले खत्म हो जाते हैं। सर्दी की छुट्टियां 25 दिसम्बर से शुरू होती थी। अब शिक्षा मंत्री मदल दिलावर ने कहा है कि जब सर्दी बढ़ेगी तब ही छुट्टियां की जाएगी। ऐसे में ये तय नहीं है कि सर्दी कब से बढ़ेगी और छुट्टियां कब होगी।

