बीकानेर में हालात चिंताजनक, वरिष्ठ डॉक्टर, बीजेपी पार्षद व पुलिसकर्मी आए चपेट में, जानिए आज का कोरोना मीटर

बीकानेर में हालात चिंताजनक, वरिष्ठ डॉक्टर, बीजेपी पार्षद व पुलिसकर्मी आए चपेट में, जानिए आज का कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना महामारी अपने विकराल रूप में दिखाई देने लगी ई है। रिकवरी रेट घट रही है और एक्टिव केस बढ़ते जा रहे है। आज दिनभर में 100 कोरोना पॉजीटिव केस मिले। ये पॉजिटिव ग्रांधी कोलायत, गोकुल बज्जू, गजनेर, रावतों की गली, मुरलीधर, डागा चौक, समता नगर, गोगागेट, रानी बाजार, जेएनवीसी, एक्स रे गली, मयूर विहार, कोटगेट, जस्सूसर गेट, पवनपुरी, नायकों का मोहल्ला, गोलच्छा मोहल्ला, तुलसी कुटीर, जवाहर नगर, सदर थाना, सादुल गंज, नगर निगम, गांधी नगर, माजिसा का बास, कोठारी अस्पताल के सामने, रत्ताणी व्यास चौक, धरम नगर, नत्थूसर गेट, उस्तां बारी, सेटेलाइट के सामने, पाबू बारी, लक्ष्मी हैरीटेज गजनेर, मोहता चौक, एम आर होटल के पास, रामपुरा बस्ती गली नंबर 2, चित्रा आईस फैक्ट्री भीनासर, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, ओसवाल पंचायती भवन नई लाईन, गौरख नगर घड़सीसर रोड़, भट्टड़ स्कूल के पास, जवाहर स्कूल के पीछे, बांठिया गर्ल्स स्कूल के पीछे, शीतला माता मंदिर के पास भीनासर, सुजानदेसर, कुम्हार मोहल्ला भीनासर, पाबू चौक, शिवा बस्ती, मान मेडिकोज, बेसिक कॉलेज, जोशी आईस फैक्ट्री, भादरों का मोहल्ला, बेनीसर बारी, नत्थूसर बास, उस्तां बारी, हमीरों का बास सिंथल व जस्सूसर गेट के बाहर से, जेएनवी से दो,सोनी सिंगियों का चौक से तीन,गांधी कॉलोनी से दो,कोटगेट,गंगाशहर से दो,माडर्न मार्केट,गोपेश्वर बस्ती,बापू कॉलोनी,नत्थूसर गेट,के के कॉलोनी से तीन,शीतला गेट बाहर,लालगढ़,तीन अन्य,बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़,लखासर से तीन हैं।
बता दें कि अभी आए पॉजिटिव में गंगाशहर के वार्ड नंबर 28 से बीजेपी पार्षद मंजू देवी भी पॉजिटिव पाई गई हैं। इनके पीबीएम के सामने रहने वाले दो पारिवारिक सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं। इसके अतिरिक्त सदर थाने का एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव आ गया है। वहीं वरिष्ठ डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |