प्रेम गोदारा को डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की

प्रेम गोदारा को डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की

प्रेम गोदारा को डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोधार्थी प्रेम गोदारा की डाक्टरेट (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की है। डॉ. प्रेम गोदारा ने ‘भूगर्भीय प्रदूषण के विशेष सन्दर्भ में बीकानेर शहर (राजस्थान) की भूजल गुणवत्ता का अध्ययन’ विषय पर अपना शोधकार्य विभाग की सहआचार्य डॉ. लीला कौर के निर्देशन में किया।शोध में पाया गया कि बीकानेर शहर का मूलत:कई स्थानों पर रासायनिक दृष्टि से पेयजल मानक सीमा से अधिक भूगर्भीय तत्व पाए गए हैं। इनमें फ्लोराइड, ,नाइट्रेट, क्लोराइड के साथ आर्सेनिक,लैड तथा यूरेनियम जैसी भारी धातुओं की मात्रा पीने योग्य पानी की सीमा से अधिक है, जिससे मानव स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है,विशेषकर बच्चों में। शोध में सुझाव दिया गया है कि इन समस्याओं के निवारण हेतु तत्काल उपाय अपनाए जाएँ, जैसे सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता, भूजल उपचार संयंत्रों की स्थापना,पानी को मिश्रित करना तथा लोगों में जागरूकता अभियान चलाना। डॉ. प्रेम गोदारा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मार्गदर्शक डॉ. लीला कौर, शिक्षाविदों, माता-पिता, परिजनों और अपने मित्रों को दिया है।उन्होंने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |