
गर्भवती महिलाएं चाहती हैं 22 जनवरी को जन्म ले बच्चा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन 22 जनवरी 2024 ऐसी तारीख है, जिसे देश के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन 84 सेकेंड का उत्तम योग है। इन 84 सेकेंड के अंदर कोई जन्म लेता है तो वह पराक्रमी होगा। यही कारण है कि प्रेग्नेंट महिलाएं चाहती हैं कि उनके घर में नन्हें मेहमान का आगमन इसी शुभ दिन हो। जिन महिलाओं की डिलीवरी 20 से 30 जनवरी के आस-पास होनी है, वे डॉक्टर से सलाह लेकर 22 जनवरी को सिजेरियन डिलीवरी कराने की तैयारी कर रही हैं। राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में यह ट्रेंड सामने आया है। विशेषज्ञों के मुताबिक 22 जनवरी को जिन महिलाओं की डिलीवरी कराई जाएगी, वे पहले से ही डॉक्टरों की देखरेख में हैं। जांच के बाद रिपोर्ट सामान्य आने के बाद ही इस दिन डिलीवरी कराई जाएगी।

