गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित,आंकड़ा पहुंचा 969

गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित,आंकड़ा पहुंचा 969

जयपुर। राजस्थान में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह राज्य में 72 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। कोरोना पॉजिटिव के 72 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से दोपहर दो बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 71 और झुंझुनूं जिले में एक मामला सामने आया। 71 नए मामले सामने आने के बाद जयपुर में ही संक्रमितों का आंकड़ा 441 पर पहुंच गया है। जयपुर में आज सामने आए 71 मरीजों में से अधिकतर मरीज रामंगज व परकोटे के हैं।
झुंझुनूंं में एक और पॉजिटिव
झुंझुनूं जिले में एक और पॉजिटिव मिलने से फिर चिंता बढ़ गई है। नया मरीज गुढ़ागौडज़ी के निकट केसरीपुरा गांव का रहने वाला है। वह कोटा से आया था। उपचार करवाने के लिए वह झुंझुनूं शहर के कई निजों अस्पतालों में भी गया। सेहत में सुधार नहीं हुआ तो जयपुर चला गया। जयपुर में ही मरीज का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग की टीम उसके गांव पहुंच गई है। सर्वे शुरू कर दिया है। पूरे गांव को सील किया जा रहा है।
गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित
राजस्थान में दो गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। सांगानेरी गेट स्थिति महिला अस्पताल में भर्ती रामंगज निवासी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला की जब कोरोना की जांच कराई तो वह पॉजिटिव आई। बाद में महिला को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि नवजात की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी तरह चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में ब्रहृमपुरी निवासी एक महिला अपनी जांच कराने आई थी। डॉक्टरों को संदेह होने पर उसकी कोरोना की जांच की तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |