
गर्भवती महिला के साथ की मारपीट,अस्पताल स्टाफ ने महिला परिजनो के जड़ा थप्पड़






बीकानेर। देर रात सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर के इशारे पर 108 एम्बुलेंस से उतर कर एक जनें ने गर्भवती महिला के साथ आए परिजन से मारपीट की। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टॉफ ने थप्पड़ मारा, फोन तोड़ा और डंडा लेकर पीछे दौड़ा। सादिक भुट्टा ने चिकित्सा प्रशासन पर भारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में स्टॉफ संवेदनहीन हो गया है और मरीजों की जान से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहा है। भुट्टा ने बताया कि मंगलवार सुबह वे अपनी भुआ जन्नत को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर गए और भर्ती करवाया। पूरे दिन भर्ती के बाद रात को युवक ने भर्ती मरीजों से डॉक्टर के आने का पूछा और वीडियो भी लाइव किया कि अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है। जब बात की तो तमतमाते हुए डिलीवरी यहां नहीं होने की बात कहते हुए मरीज का रैफर कार्ड बना दिया गया। भुट्टा ने बताया कि रात 1.30 बजे वे पीबीएम पहुंचे व 1.50 पर नॉर्मल डिलीवरी हो गई। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
नहीं मिलते डॉक्टर, लगातर शिकायतें।
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आस पास के करीब 90 से अधिक गांवो के मरीज भी आते है और ऐसे में लगातार डॉक्टरों के नहीं मिलने की शिकायत भी आती रहती है। रात भी कोई डॉक्टर नहीं मिले। लोग ने आरोप लगाया कि अस्पताल में कार्यरत डॉ शंकरलाल शर्मा मुख्यालय पर नहीं रहते और ना ही मरीजों की जांच करते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिन में करीब 20 डिलीवरी बीकानेर रेफर हुई है। अनेक परिजन अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंग स्टाफ पर मरीजो को अनावश्यक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए है।


