दहेज की मांग को लेकर प्रेगनेट बहु को मारपीट कर घर से निकाला, स्त्रीधन हड़पा

दहेज की मांग को लेकर प्रेगनेट बहु को मारपीट कर घर से निकाला, स्त्रीधन हड़पा

बीकानेर। शहर के नया शहर थाने में एक युवती अपने पति के साथ जाकर अपने सास, सास सहित जेठ, ननद के खिलाफ तंग व परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जय व्यास पत्नी श्याम सुंदर व्यास निवासी दाउ काका की गली कीकाणी व्यासों का चौक ने अपने पति के थाने में जाकर अपने ससुर व सास सहित ननद, जेठ पर मारपीट व घर से निकालने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि यह लोग दहेज कम लाने की बात पर हर समय ताने मारते है हर समय परेशान करती है जिससे में हर समय परेशानी में रहता हूं लेकिन मेरे पति श्याम सुंदर ने मेरा हर कदम पर साथ दिया है और आज तक साथ दे रहा है। मेरे पति ने मेरे साथ कभी भी मारपीट या दुव्र्यवहार नहीं किया है। लेकिन मेरे ससुर भीखराम व्यास, सुंदर देवी सास, भैरु बग्स जेठ, ननद निर्मला पुरोहित मिलकर मेरे को हर समय गालियां दिया करते है मेरे द्वारा खाना तक नहीं खाता है और खाना बाहर फेंक देते है। 2022 जनवरी में इन लोगों ने मेरे को कहा कि तेरे पिता के घर पचार हजार रुपये व पांच लाख सोना लेकर आ नहीं तो तेरे को और तेरे पति को घर में जगह नहीं मिलेगी वरना तेरे व तेरे पति का काम तमाम कर देंगे इतने कहने के बाद मेरे ससुर व जेठ ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे घर में घसीटा उसे समय में गर्भवती थी मेरा बच्चा मर सकता था मेरे पति जब बीच बचाव करने आए तो उनको भी इन लोगों ने बुरी तरह से पीटा और हमें घर से बाहर धक्का देकर निकाल दिया। हमारे कमरे के ताला लगा दिया और स्त्रीधन भी आज भी उस कमरे में और उसके अलावा सोने-चांदी के बर्तन भी है। इस कारण मेरे पति हर समय परेशान रहते है और मेरे ससुर व जेठ से हर समय डर रहता है कि कब वो क्या कर सकते है। पुलिस ने जय व्यास की रिपोर्ट पर भीखाराम, सुंदर देवी, भैरु बग्स व निर्मला पर 498ए 406, 323 भादस के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |