
भविष्यवाणी सही साबित हुई, बीकानेर में गर्मी से आंशिक राहत, अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम, जानिए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। । मौसम विभाग ने सोमवार से तापमान गिरने की उम्मीद जताई थी। विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई । बीकानेर में पारे में कुछ गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार एंटी साइक्लोनिक सर्कुनेशन कमजोर हुआ है। उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक सर्कुलेशन सिस्टम बना है।
इस सिस्टम के असर से मंगलवार तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। मौसम विभाग ने लू से राहत मिलने की भविष्यवाणी की थी, जो कुछ हद तक सही साबित हुई। अब अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद की जा रही है।


