
राजस्थान में प्री-मानसून:11 से 13 जून को 12 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट






तेज गर्मी और हीटवेव के बीच बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुरुवार की शाम अच्छी खबर आई है। राजस्थान में गुरुवार को प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। जयपुर, पिलानी (झुंझुनूं), कोटा में हल्की बारिश हुई। भरतपुर, अलवर, दौसा बेल्ट में भी देर शाम बादल छाए। तेज गर्मी से लोगों को शाम को राहत मिली। मौसम में इस बदलाव के बाद प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान इस महीने पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने 11 से 13 जून के बीच प्रदेश के 12 जिलों के कुछ हिस्सों में बरसात के साथ ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में गुरुवार को प्रताप नगर, सांगानेर, आगरा रोड एरिया में हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम 4 बजे से जयपुर का मौसम साफ था और तेज धूप के कारण गर्मी परेशान कर रही थी। ऐसे में दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शाम होने के साथ ही बादल छाए। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं। यही स्थिति देर शाम दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में भी रही। दिन में तेज गर्मी और लू के बाद बादल छाए। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
पिलानी, कोटा में 2.2MM तक बरसात
झुंझुनूं के पिलानी में दिन में मौसम में बदलाव देखने को मिला। यहां बादल छाने के साथ ही तेज धूलभरी हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। पिलानी में आज 2.2MM बारिश दर्ज हुई। कोटा जिले में भी आज 0.8MM बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। सबसे कम तापमान उदयपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक, राज्य में 10 जून को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में हल्के बादल छाने के साथ धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। 11 से 13 जून को बारां, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में बादल छाने के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है। शेष राज्य में मौसम साफ रहेगा और तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।


