
प्री डीएलएड एग्जाम को लेकर आई यह खबर, अब तक इतने लाख स्टूडेंट्स कर चुके आवेदन






बीकानेर। प्रदेशभर के डीएलएड (पुराना नाम एसटीसी) में एडमिशन के लिए अब तक करीब साढ़े तीन लाख स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की लास्ट डेट अभी 30 जुलाई है। ऐसे में इस संख्या में बड़ी बढ़ोतरी होने वाली है। राज्यभर के सरकारी व गैर सरकारी डीएलएड कॉलेज में इस एग्जाम की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के अधीन संचालित शिक्षा विभागीय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से ये परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2023 में हिस्सा लेने के लिए तीस जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीस जुलाई तक निर्धारित है। अब तक लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रीडीएलएड एग्जाम 28 अगस्त को वार सोमवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक राज्य के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डाईट को सह जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य के डीएलएड योग्यताधारी केंडिडेट्स को शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूल्स में लेवल वन के टीचर के रूप में नियुक्ति देता है। न सिर्फ सरकारी बल्कि प्राइवेट स्कूल्स के लिए भी डीएलएड ही योग्यता है। प्रदेश में इस समय अधिकांश डीएलएड कॉलेज प्राइवेट हैं। जिसमें भारी भरकम फीस देकर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल रहा है। हर जिले में एक डीएलएड और एक बीएड कॉलेज खोलने की डिमांड उठती रही है, लेकिन शिक्षा विभाग इस पर काम नहीं कर रहा है।


