प्रतिष्ठ घी व्यवसीय के गोदाम पर पुलिस का छापा






बीकानेर। शहर के एक प्रतिष्ठ घी व्यवसीय के यहां पर नकली घी बनाने की सूचना पर पूरा प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज के पास बने पेट्रोल के पास पीछे एक प्रतिष्ठ घी व्यवसीय के गोदाम में नकली घी बनाने की सूचना पर जिला कलक्टर कुमार गोतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर व नयाशहर थाना पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर बन रहे घी की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही खुलासा होगा कि बन रहा घी नकली था या नहीं।


