प्रज्ञानम् कर रहा है बड़ी मानव सेवा - मनीष शर्मा - Khulasa Online प्रज्ञानम् कर रहा है बड़ी मानव सेवा - मनीष शर्मा - Khulasa Online

प्रज्ञानम् कर रहा है बड़ी मानव सेवा – मनीष शर्मा

बीकानेर। अंहिसा व शांति निदेशक ने देखा प्रज्ञानम्
राजस्थान सरकार के शांति व अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने बीकानेर के प्रज्ञानम् कोचिंग संस्थान का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन व उनका उत्साहवर्धन किया। सिंथेसिस व सुशीला केशव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 11वीं व 12वीं के कुल 100 विद्यार्थियों को नीट व जेईई की निःशुल्क कोचिंग विगत् तीन वर्षाें से दी जा रही है।
2 अक्टूबर 2019 से शुरू की गई यह निःशुल्क कोचिंग अपने चौथे वर्ष में निरन्तर गरीब विद्यार्थियों की मदद प्रतियोगी परीक्षाओं में कर रही है।
अकादमिक निदेशक एकता गोस्वामी ने बताया कि इन विद्यार्थियों को रोजाना 4 घण्टे (दोपहर 3ः30 से सायं 7ः30 बजे तक) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व गणित विषय की तैयारी सिंथेसिस फैकल्टी गण, डॉ. के.डी. शर्मा सर व डूँगर कॉलेज के सेवानिवृत व्याख्याता डॉ. रविन्द्र मंगल सर करवाते है। समस्त स्टडी मेटेरियल सिंथेसिस संस्थान् द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। प्रज्ञानम् की कक्षाएं खतूरिया कॉलोनी में जे.एन.वी. गुरूद्वारा के सामने स्थित सुशीला केशव सेवा संस्थान् के प्रांगण में लगती है।
प्रशासनिक निदेशक डॉ. के.डी. शर्मा ने मनीष जी शर्मा का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया।
मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों से असफलता पर धैर्य व पूनः प्रयास की सीख दी तथा सिंथेसिस व सुशीला केशव सेवा संस्थान् की इस अतुल्य सेवाकार्य हेतु प्रशंसा की। उन्होने कहा कि राजस्थान स्तर पर नीट व जेईई की एसी निःशुल्क कोचिंग का इतना सफल संचालन का कोई दूसरा उदाहरण उनके सामने नहीं है। उन्होने कहा कि आर्थिक रूपसे असक्षम परिवारों की इससे बड़ी सेवा नहीं हो सकती।
सिंथेसिस निदेशक मनोज बजाज ने मनीष जी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन, सीकर के कॉ-आर्डिनेटर व राजस्थान बाल अधिकतर संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान, महात्मा गांधी
जीवन दर्शन बीकानेर के डॉ. मनोज व्यास, गीरधर जोशी, मनीषजी इत्यादि भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26