
बीकानेर की प्रज्ञा का आइएएस में हुआ सलेक्शन, 91वीं रैंक हासिल की





बीकानेर. नौरंगदेसर गाँव की युवती प्रज्ञा जाट का आईएएस में सलेक्शन हुआ है। प्रज्ञा के चाचा रामेश्वर लाल चौधरी ने बताया कि प्रज्ञा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट है। प्रज्ञा की आल इंडिया रैंकिंग 91वीं आई है। प्रज्ञा के पिता रामचन्द्र जाट रेलवे बोर्ड में सचिव पद पर कार्यरत थे। प्रज्ञा का मूल परिवार नौरंगदेसर बीकानेर से बिलोंग करता है। प्रज्ञा ने दूसरे प्रयास में आईएएस अफ सर बनने में सफ लता प्राप्त की है। प्रज्ञा के परिवार में पहले भी आरएएस ऑफिसर, आरपीएस ऑफि सर, आईईएस ऑफिसर के पद पर परिवार जन सलेक्ट हो चुके है। 24 साल की प्रज्ञा का बचपन से ही आईएएस बनने का ख्वाब था, प्रज्ञा ने दूसरे ही प्रयास में अपने सपने को हकीकत में बदल दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



