सिंथेसिस की प्रज्ञा और दिव्यांशी आईआईएसईआर में उच्च रैंक से चयनित

सिंथेसिस की प्रज्ञा और दिव्यांशी आईआईएसईआर में उच्च रैंक से चयनित

 

सिंथेसिस की प्रज्ञा और दिव्यांशी आईआईएसईआर में उच्च रैंक से चयनित
बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 25 मई को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च की सीबीटी परीक्षा आयोजित हुई और कल घोषित परिणाम में संस्थान की प्रज्ञा पूनिया ने आल इंडिया रैंक 859 और ओबीसी श्रेणी में 140 वीं रैंक प्राप्त की है। इनके पिता सुरेन्द्र कुमार पूनिया सीआईडी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व माता अल्का सहारण सरकारी टीचर है। प्रज्ञा ने नीट यूजी की परीक्षा में भी 600 अंक के साथ बेहतरीन रैंक एचीव की है।
गोस्वामी के अनुसार संस्थान से कुल दस विधार्थियो ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में विशेष बिठू, द्वियांशी प्रजापत व हारून अली मुख्य है। इनमें से दिव्यांशी भी नीट में अच्छी रैंक से चयनित हो चुकी है।
भारत में बेसिक साइंस में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आईआईएसईआर की कुल 7 कॉलेज केन्द्र सरकार ने ओपन किये गए हैं जो पुणे, मोहाली, कोलकाता, बैंग्लुरू, भोपाल, तिरूअंतपुरम व तिरूपति में स्थित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |