
प्रदूषण हटाए, स्वच्छ बीकाणा बनाएं :डॉ. अर्पिता






बीकानेर। आर.एल.गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर आनंद मार्ग चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। संस्थान अध्यक्षा डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों को अपने अद्भुत चित्र द्वारा दर्शाया व रोकने के सुझाव भी दिए। डॉ.अर्पिता ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाना, साथ ही प्लास्टिक इत्यादि से हवा, पानी और मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाना और उनसे होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए अलग तरह से समाज में जागरूकता लाना है। आज ज्यादातर बीमारियाँ भी प्रदूषण के कारण हो रही है। प्रतियोगिता में भावना प्रथम, प्रनव द्वितीय, प्रतीक्षा तृतीय, जिज्ञासा व प्रोमा चतुर्थ स्थान पर रहे। निर्णायक व अतिथि सिद्धेश्वरी, रमेश सियोता, वीरेंद्र राजगुरु द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इंस्टाग्राम के फूड ब्लॉग राजस्थानी व्यंजन (सौरभ बंसल) द्वारा सभी प्रतिभागियों को पेंसिल, स्केच कलर, टॉफी, मिठाई, नमकीन वितरित की गई।


