
प्रदेश 61 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले





जयपुर। प्रदेशभर में प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह मिले 61 नए मरीजों में 47 प्रवासी मरीज है जो अलग-अलग राज्यों से यहां लौटे थे। आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक नागौर जिले में 17, डूंगरपुर11,झुंझुनूं,सीकर 8-8, कोटा 06, सिरोही 04, उदयपुर3,जयपुर 2, बारां,झालावाड़ में 1-1 मरीज मिला। नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5906 जयपुर-प्रदेशभर में प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह मिले 61 नए मरीजों में 47 प्रवासी मरीज है जो अलग-अलग राज्यों से यहां लौटे थे। आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक नागौर जिले में 17, डूंगरपुर11,झुंझुनूं,सीकर 8-8, कोटा 06, सिरोही 04, उदयपुर3,जयपुर 2, बारां,झालावाड़ में 1-1 मरीज मिला।


