
देवदूत बनकर आया प्रदीप, घर-घर पहुंचाया पानी






बीकानेर। नहरबंदी के चलते शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है वहीं कुछ भामाशाह है जो शहरवासियों के घर-घर पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। ऐसा ही एक नाम है प्रदीप भादाणी उर्फ डॉलर श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष जिन्होंने हॉल ही में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मिलकर भादाणी बगेची में शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के विधायक कोटे से नलकूप खुदवा जो आज एक तरह से भागीरथी बनकर सामने आया है। शिक्षा मंत्री ने ऐसे स्थानों पर नलकूप खुदवाये है जहां से आसानी से शहर में पानी पहुंचा सकते है। प्रदीप ने आज अपने स्तर पर एक गाड़ी में करीब 1500 लीटर पानी भरकर शहर के उसे स्थानों पर पहुंचाया जहां पर ट्रैक्टर नहीं जा सकते है। उन्होंने गाड़ी में एक पानी खींचने वाली मोटर भी रखी है जिससे पानी सीधा घर में पहुंचाया जा सकता है।इस मौके पर उनके साथ काफी युवा साथी मौजूद थे। जो रात दिन बिना स्वार्थ के काम पर लगे हुए है।


