
भाजपा नेता भूप सिंह के नेतृत्व में नही सहेगा राजस्थान अभियान के तहत किया प्रदर्शन






खुलासा न्यूज़ बीकानेर । संवादाता दिलीप सिंह कोलायत मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के कुशासन भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ अत्यचार, पेपर लीक ,युवाओ के साथ धोखा, किसानों के साथ कर्जा माफी धोखा । भाटी के नेतृत्व में नही सहेगा राजस्थान अभियान के तहत कोलायत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोलायत मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।इस प्रदर्शन में भाजपा नेता भाटी के नेतृत्व में मंडल उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सांखी, भंवर उपाध्याय, अजीतसिंह भाटी ,चतर सिंह राजपुरोहित, राजेश मेघवाल ,रेवंत दर्जी ,मदन सिंह, भूर्ज रमन ,तैराक भंवर ओढ़ ,रामरतन सुथार, धर्मेंद्र पालीवाल व सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे


