
बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर स्कीम में बम्बर पुरस्कार में प्रभात कुमार के निकली बाइक






बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर स्कीम में बम्बर पुरस्कार में प्रभात कुमार के निकली बाइक
बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के स्कीम के अंतर्गत अंतिम साप्ताहिक ड्रॉ के साथ आज बम्पर ड्रा निकला गया। प्रथम लक्की पुरस्कार बाइक प्रभात कुमार कुपन नंबर 15122 निकला है। द्वितीय पुरस्कार गीजर पुनम कुपन नंबर 10122 व मनोज कुपन नंबर 20417 को दिया गया। साप्ताहिक लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार मनीष कुमावत व द्वितीय पुरस्कार लवली कुपन 28067 व वंदना कुपन नंबर 266688 इसमें एक मिक्सर ग्राइंडर एवम द्वितीय पुरस्कार दो कूपन धारकों को इंडक्शन कुक टॉप, 15 कूपन धारकों को इलेक्टिक आयरन, 31 कूपन धारकों को ट्राली बैग, 51 कूपन धारकों को 6 श्चष्ह्य गिलास सेट, 101 कूपन धारकों को हैण्ड ब्लेंडर के रूप में उपहार निकाले गये है यह ड्रा बंसल एथेनिक, खजान्ची मार्केट स्थित शोरूम पर निकला गया ड्रॉ प्रतिभा राजपूत, शशि कौशिक, सुरेश शर्मा, डॉ. चंदन तलरेजा द्वारा निकाला गया ।बंसल ग्रुप के अनिल बंसल द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया। । इसमें ग्राहकों को ऊपर में प्रथम पुरस्कार में मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार में 10 लीटर गीजर दिए जाएंगे। इसके अलावा एक मिक्सर ग्राइंडर, 31 ट्रॉली बैग, 2 इंडेक्शन कूकर, 15 आयरन, 51 ग्लास सेट, 101 हैंड ग्राइंडर सहित अन्य ढेरों पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा हर सप्ताह भी अलग से ड्रा निकला गया। बंसल ग्रुप की ओर से हर साल अपने ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर ग्राहक भी काफी उत्साहित नजर आते है।


