प्राधानाचार्य के साथ क्या हो गया कि पीटीआई पर करवाया मामला दर्ज

प्राधानाचार्य के साथ क्या हो गया कि पीटीआई पर करवाया मामला दर्ज

बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेजी के प्रधानाचार्य ने स्कूल के पीटीआई (शारीरिक शिक्षक) सहित छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महाजन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच लूनकरणसर सीओ गिरधारीलाल ढाका को सौंपी है। प्रधानाचार्य हेतराम मेहरड़ा पुत्र पूर्णाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि फुलेजी गांव निवासी हनुमान तांवनियां, प्रकाश शारदा, दौलतराम, महेन्द्र कुमार, सज्जन कुमार व शारीरिक शिक्षक हरकेश मीणा ने स्कूल के समय में प्रधानाचार्य हेतराम के साथ गाली-गलौच व छीना-झपट्टी की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 143, 332, 353, 382 आईपीसी व एसी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |