
बीकानेर: कल सुबह चार घंटे इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली




बीकानेर: कल सुबह चार घंटे इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
बीकानेर। फीडर रखरखाव व वृक्षों की छंटाई आदि के लिए जो कि अति आवश्यक है, उसके लिए कल निम्न स्थनों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार डी-7 के क्षेत्रों में 19 दिसंबर की सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल मेहता कूलर फैक्ट्री, कील कॉलोज, बालाजी मंदिर गाढ़वाला रोड़,नापासर चौराहे के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।




