बिजली लोड बंटवारे का विवाद सुलझा, प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ किसानों की हुई वार्ता, आश्वासन के बाद माने

बिजली लोड बंटवारे का विवाद सुलझा, प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ किसानों की हुई वार्ता, आश्वासन के बाद माने

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के पांचू ब्लॉक के ढिंगसरी और रातडिय़ा के किसानों बीच बिजली लोड को लेकर दो सप्ताह से चल विवाद गुरुवार को सुलझ गया है। किसान प्रतिनिधियों के साथ उपखंड प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के बीच हुई वार्ता से रास्ता निकाल लिया गया है। वीसीबी लगा कर लोड को समान रूप से वितरित किया जाएगा। दरअसल, ढिंगसरी और रातडिय़ा जीएसएस से जुड़े किसान लोड के असमान वितरण से नाराज होकर आंदोलनरत थे। विद्युत अधिकारियों ने सोमवार को ढिंगसरी स्थित जीएसएस पर वीसीबी लगाकर लोड नियंत्रण की व्यवस्था की थी, लेकिन इसके बाद भी विवाद थम नहीं पाया। बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज उप तहसील कार्यालय पांचू में दोनों पक्षों के साथ लंबी वार्ता की तथा रातडिय़ा जीएसएस पर वीसीबी लगा कर लोड को 215 तक व्यवस्थित करने, जीएसएस पर ठेकेदार के लापरवाह कार्मिक को हटाने व तकनीकी रूप से की गई। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन देने पर दोनों पक्ष मान गए। वार्ता में ढिंगसरी जीएसएस की ओर से कुशालसिंह राजवी, रघुवीरसिंह राजवी, सरपंच धर्मवीरसिंह राजवी, आईदानसिंह आदि उपस्थित रहे। वहीं रातडिय़ा जीएसएस की तरफ से रामचंद्र खिलेरी, सरपंच महेन्द्रदान, केशुराम गोदारा मेघासर आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |