
शनिवार को यहां रहेगी बिजली कटौती






बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शनिवार को विद्युत आपूर्ति 7 से 11 बजे बजे तक बाधित रहेगी। बीकसीईएल के सहायक अभियंता ने खुलासा को बताया कि पवनपुरी सेक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी,नागनेचीजी बाजार व स्कीम,नोखा रोड, शिव वैली,गंगाशहर, गणेश टेंट हाउस,चौपडा बाडी,हंसा गेस्ट हाउस के सामने,करनानी मोहल्ला,सिंघल हॉस्पिटल,गौतम चौक,संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन,रामदेव मंदिर,तोलियासर भैरूजी मंदिर,रांका चौपडा मौहल्ला,हरिराम का मंदिर पुरानी लाईन,मालू गेस्ट हाउस,किरन टेलर,बालबाडी स्कूल,जैन कॉलेज, बजाज शो रूम, विद्यानिकेतन के पास बिजली कटौती रहेगी।


