
कल इन इलाकों में बिजली कटौती






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु मंगलवार को विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता के अनुसार डी-1 एरिया लेघा बारी,मेघवालों का मौहल्ला,उस्ताबारी के बाहर,जुगल भवन के पास,भठ्ठडों का चौक,हरीजन बस्ती हनुमान मंदिर, श्रीरामसर,हर्षोलाव तालाब,छोटा रानीसर,सुथारों की तलाई,डारा भवन,शीतला गेट के बाहर व अन्दर,ताजिया चौकी,राजीव नगर,करमीसर रोड,बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूल नाथ स्कूल,रामपुरा बाईपास,भीम नगर गली नंबर-2, विद्या भारती स्कूल के पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।


