गहराया बिजली संकट, सरकार उद्योगों की बिजली काटकर आम लोगों और किसानों को देगी

गहराया बिजली संकट, सरकार उद्योगों की बिजली काटकर आम लोगों और किसानों को देगी

जयपुर। राजस्थान में बढ़ते बिजली संकट के मद्देनजर, राज्य सरकार उद्योगों को बिजली आपूर्ति में कटौती करेगी और इसे किसानों और आम लोगों को देगी। अधिकारियों ने बुधवार को ये बात कही। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में चल रहे बिजली संकट से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में उद्योगों की बिजली आपूर्ति में कटौती कर इसे किसानों और आम उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया गया है।
संकट के चलते किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए दिन के बजाय रात को बिजली दी जाएगी। दरअसल, अगस्त में मानसून धीमा पडऩे से राज्य में बिजली संकट गहरा गया है। तापमान बढऩे से बिजली की मांग बढ़ गई है। बिजली विभाग की ओर से लोड मैनेजमेंट किया जा रहा है और शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली कटौती की जा रही है।
आधे जयपुर शहर में ब्लैकआउट, राजधानी सहित सीकर, झुंझुनूं के कई इलाकों बिजली सप्लाई ठप
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बिजली की औसत खपत प्रतिदिन 3400 लाख यूनिट से अधिक हो गई है। बिजली की अधिकतम मांग 17 हजार मेगावाट के करीब पहुंच गई है। इस बार बारिश नहीं होने से बिजली की मांग और बढ़ गई है।
मांग और आपूर्ति में तालमेल बनाए रखने के लिए मांग अधिक और आपूर्ति कम होने के कारण बिजली कटौती की जा रही है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण अलग-अलग इलाकों में जरूरत के मुताबिक एक से डेढ़ घंटे की कटौती की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |