
लूणकरणसर हनुमान मंदिर में हुआ शक्ति अभियान का आगाज




खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शक्ति अभियान का आगाज लूणकरणसर हनुमान मंदिर में हुआ। अभियान प्रभारी उपखंड अधिकारी लूणकरणसर रामनाथ शर्मा के साथ महिला बाल विकास अधिकारी निर्मला दुबे ब्लॉक सीएचएमओ ब्लॉक उप जिला शिक्षा अधिकारी रेवंत राम परिहार उर्मूल सेतु से मुखराम सारण, महिला परव्येछक, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहायिका अध्यापक प्राइवेट स्कूल के निदेशक पंचायत कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यवस्था ग्राम विकास अधिकारी मनदीप सिंह ने की। अभियान के अंदर अधिकारियों ने गुड टच और बैड टच के बारे में स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। यह कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर होगा।




