
बीकानेर से हनुमानगढ़ तक पोटाश ही पोटाश, पिछली सरकार इसका खनन नहीं करवा सकी, अब बदलेगी तस्वीर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से हनुमानगढ़ तक जमीन के नीचे प्रचुर मात्रा में पोटाश उपलब्ध है। पिछली सरकार इसका खनन नहीं करवा सकी लेकिन अब हमने पोटाश को क्रिटिकल माइनर घोषित करके माइनिंग में आ रही दिक्कत को दूर कर दिया है। जल्दी ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच मीटिंग होगी, जिसके बाद खनन शुरू हो सकता है। बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि पोटाश कई वर्षों से खोज हो रही थी। एक तकनीक का अभाव था। एमएमडीआर एक्ट में सुधार के बाद भी ग्लोबल ऑक्शन नहीं हो पाया। अब भारत सरकार ही इसका ऑक्शन करेगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच जयपुर में बैठक होने वाली है। इसके बाद ग्लोबल टेंडर जारी हो सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ से हनुमानगढ़ तक पोटाश मिला है। एक पायलट प्रोजेक्ट बीकानेर के लखासर में लगा हुआ है। हनुमानगढ़ के पास सतीपुरा में भी पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। वहां भी बड़ी मात्रा में पोटाश मिला है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीकानेर के नाल में ओएनजीसी की ओर से खुदाई का काम चल रहा है। अभी दो कुओं की खुदाई होनी है। अब तक एक हजार मीटर की खुदाई हो चुकी है। 25 मीटर तक खुदाई होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। नाल के अलावा भी दो जगह खुदाई होनी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीकानेर के नाल हवाई अड्डे से जल्दी ही स्पाइसजेट और इंडिगो की सेवाएं शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो-तीन महीने में बीकानेर से हवाईसेवाएं काफी बेहतर हो जाएगी। फिलहाल बीकानेर से सिर्फ दिल्ली के लिए विमान सेवा उपलब्ध है।


