महाविद्यालयों में 38 वर्षों से रिक्त पड़े है पद, खेल मैदानों की हो रही है दुर्दशा - Khulasa Online महाविद्यालयों में 38 वर्षों से रिक्त पड़े है पद, खेल मैदानों की हो रही है दुर्दशा - Khulasa Online

महाविद्यालयों में 38 वर्षों से रिक्त पड़े है पद, खेल मैदानों की हो रही है दुर्दशा

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजकीय कॉलेजों में शारीरिक प्रशिक्षकों, खेल अधिकारियों की नयी भर्ती करवाने की मांग को लेकर राजस्थान स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सांखला मुख्यमंत्री को ज्ञापन लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य में सरकारी कॉलेजों में शारीरिक प्रशिक्षकों एवं खेल अधिकारियों की 1981 के बाद आज तक नये सिरे से कोई भर्ती नहीं की गई है। इससे खेलों, खिलाडिय़ों एवं खेल मैदानों की दुर्दशा दिनों-दिन गर्त में जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी कॉलेजों में 95 से अधिक पद अब भी रिक्त पड़े है। राज्य सरकार ने सन 1981 के बाद आज तक इसकी तरफ अपना ध्यान भी नहीं दिया। राजस्थान राज्य में छह कॉलेज संचालित हो रहे है, जिसमें प्रतिवर्ष शारीरिक शिक्षा में स्नातकोत्तर हो रही है जिसमें तीन सौ से साढ़े तीन सौ छात्र प्रतिवर्ष प्रशिक्षण कर बेरोजगार हो रहे है। राज्य सरकार ने आज तक कभी इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इस कारण स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षकों की बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। यहां तक राजस्थान में फिजिकल एज्युकेशन में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा व राज्य पात्रता परीक्षा क्वालिफाई करके भी इनको बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26